

हाइलाइट्स
बिहार
के
लिए
58
हजार
900
करोड़
से
अधिक
परियोजनाओं
की
सौगात.
बिहार
में
नये
एयरपोर्ट्स,
पावर
प्लांट
और
हाईवे
बनाने
का
ऐलान
किया
गया.
पटना.
केंद्र
की
नरेंद्र
मोदी
सरकार
के
तीसरे
कार्यकाल
का
पहला
बजट
पेश
कर
दिया
गया
है.
इसमें
बिहार
को
विशेष
राज्य
का
दर्जा
तो
नहीं
मिला
है,
लेकिन
कुछ
ऐसी
घोषणाएं
हुई
हैं
जिससे
बिहार
बम
बम
है.
बिहार
को
विशेष
आर्थिक
सहायता
के
पैकेज
के
अतिरिक्त
58
हजार
करोड़
रुपये
से
अधिक
के
फंड
विभिन्न
मदों
में
दिये
जाएंगे.
पहले
बजट
में
बिहार
के
अंदर
सड़कों
का
जाल
बिछाने
के
लिए
26000
करोड़
रुपए
का
प्रावधान
किया
है,
वहीं
पिरपैंती
पावर
प्लांट
के
लिए
21
हजार
करोड़
रुपये
दिये
जाने
की
घोषणा
की
गई
है.
जबकि
बाढ़
प्रबंधन
के
लिए
11
हजार
500
करोड़
की
परियोजना
का
भी
ऐलान
किया
गया
है.
इसके
साथ
ही
टूरिज्म
पैकेज
की
भी
घोषणा
की
गई
है.
वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
ऐलान
किया
कि
पटना
से
पूर्णिया
के
बीच
एक्सप्रेसवे
बनाया
जाएगा.
इसके
लिए
फंड
की
भी
घोषणा
की.
इसके
अतिरिक्त
बक्सर
से
भागलपुर
के
बीच
हाईवे
बनाने
और
बोधगया
से
राजगीर
वैशाली
होते
हुए
दरभंगा
तक
हाईवे
बनाने
का
भी
ऐलान
किया.
इससे
गया,
नालंदा
और
दरभंगा
समेत
कई
जिलों
को
फायदा
मिलेगा.
वहीं,
बक्सर
में
गंगा
नदी
पर
दो
लाइन
का
एक
फूल
भी
बनाए
जाने
की
घोषणा
की
गई.
वित्त
मंत्री
ने
कहा
कि
बिहार
में
बाढ़
की
समस्या
के
निजात
के
लिए
पानी
के
लिए
भारत
सरकार
नेपाल
के
साथ
मिलकर
काम
करेगी.
राज्य
में
बाढ़
नियंत्रण
के
लिए
इस
बजट
में
11500
करोड़
रुपए
का
प्रावधान
किया
गया
है.
कोसी
इंट्रा
स्टेट
लिंक
और
20
अन्य
परियोजनाएं
के
लिए
खर्च
होंगे.
कोसी
नदी
से
बाढ़
का
सर्वे
कराएंगे.
वित्त
मंत्री
ने
गया
के
विष्णुपद
मंदिर
और
बोधगया
के
महाबोधि
मंदिर
में
काशी
विश्वनाथ
की
तर्ज
पर
कॉरिडोर
बनाकर
धार्मिक
पर्यटन
विकसित
करने
की
घोषणा
की.
नालंदा
को
भी
पर्यटन
स्थल
के
रूप
में
विकसित
करने
का
ऐलान
किया
गया.
इसके
लिए
केंद्र
सरकार
सहायता
देगी.
राजगीर
मंदिर
का
भी
विकास
होगा.
गर्म
जल
कुंड
को
सुंदर
बनाया
जाएगा.
निर्मला
सीतारमण
ने
कहा
कि
अमृतसर
कोलकाता
इंडस्ट्रियल
कॉरिडोर
पर
केंद्र
सरकार
बिहार
के
गया
में
औद्योगिक
विकास
को
बढ़ावा
देगी,
जिससे
पूर्वी
क्षेत्र
में
विकास
को
गति
मिलेगी.
वित्त
मंत्री
ने
घोषणा
की
की
केंद्र
सरकार
बिहार
में
कई
एयरपोर्ट
मेडिकल
कॉलेज
और
भारत
इंफ्रास्ट्रक्चर
की
स्थापना
की
जाएगी.
नए
एयरपोर्ट
और
मेडिकल
कॉलेज
किन
स्थलों
पर
बनाए
जाएंगे
इसकी
घोषणा
अभी
बाकी
है.
Tags:
Bihar
News,
Finance
minister
Nirmala
Sitharaman,
Patna
News
Update
FIRST
PUBLISHED
:
July
23,
2024,
12:33
IST