डोर-टू-डोर से लेकर संकल्प सभा तक… लोकसभा चुनाव को लेकर AAP ने सेट किया एक्शन प्लान

डोर-टू-डोर से लेकर संकल्प सभा तक… लोकसभा चुनाव को लेकर AAP ने सेट किया एक्शन प्लान
डोर-टू-डोर से लेकर संकल्प सभा तक... लोकसभा चुनाव को लेकर AAP ने सेट किया एक्शन प्लान


दिल्ली
सरकार
के
मंत्री
और
आप
नेता
गोपाल
राय

आम
आदमी
पार्टी
लोकसभा
चुनाव
को
लेकर
मंगलवार
से
संकल्प
यात्रा
शुरू
करेगी.
पार्टी
16
अप्रैल
से
23
मई
तक
दिल्ली
के
उन
40
विधानसभाओं
में
जाएगी
जो
कि
ईस्ट,
वेस्ट,
साउथ
और
नई
दिल्ली
लोकसभा
क्षेत्र
के
भीतर
आती
हैं.
इस
बार
के
चुनाव
में
आम
आदमी
पार्टी
इन्हीं
चार
सीटों
पर
चुनाव
लड़
रही
है.
पहले
चरण
में
200
संकल्प
सभाएं
की
जाएंगी.
दिल्ली
के
मंत्री
गोपाल
राय
इसकी
शुरुआत
ईस्ट
लोकसभा
सीट
के
अंतर्गत
विश्वास
नगर
विधानसभा
में
संकल्प
यात्रा
करेंगे.
वो
22
मई
तक
कुल
40
सभा
करेंगे.

वहीं,
पार्टी
के
राज्यसभा
सांसद
संजय
सिंह
साउथ
दिल्ली
लोकसभा
के
अंबेडकर
नगर
से
संकल्प
यात्रा
की
शुरुआत
करेंगे
और
23
मई
तक
40
सभाएं
करेंगे.
इसके
साथ-साथ
पार्टी
के
दूसरे
नेताओं
की
भी
संकल्प
सभा
होगी.
सभा
के
आखिर
में
मोबाइल
की
फ्लैश
लाइट
जलाकर
एक
शपथ
दिलाएंगे
कि
किस
तरह
से
अरविंद
केजरीवाल
को
गिरफ्तार
कर
पूरी
दिल्ली
का
अपमान
है.
लोगों
के
पास
वोट
की
ताकत
है.
उसी
ताकत
से
जेल
का
जवाब
वोट
से
दें.

दो
हजार
टीमें
जमीन
पर
कर
रहीं
काम

दिल्ली
सरकार
में
मंत्री
और
आम
आदमी
पार्टी
के
दिल्ली
के
संयोजक
गोपाल
राय
ने
कहा
कि
रामलीला
मैदान
की
रैली
के
बाद
हम
लोगों
ने
केजरीवाल
की
गिरफ्तारी
के
बाद
सामूहिक
उपवास
का
कार्यक्रम
किया
था.
कल
अंबेडकर
जयंती
के
मौके
पर
संविधान
बचाओ,
तानाशाही
हटाओ
कार्यक्रम
किया
था.
उन्होंने
कहा
कि
पार्टी
की
2000
टीमें
ग्राउंड
पर
काम
कर
रही
हैं.

50
हजार
घरों
तक
पहुंचने
का
लक्ष्य

उन्होंने
आगे
कहा,
रोजाना
एक
टीम
125
हाउस
होल्ड
को
कवर
कर
रही
है.
हमारी
कोशिश
है
कि
लोगों
से
संवाद
हो.
रोजाना
50000
हजार
घरों
में
पहुंचने
में
कामयाब
रहे
और
6
दिनों
में
तीन
लाख
घरों
तक
हम
पहुंचे
हैं.
29
को
नॉमिनेशन
शुरू
होंगे
इससे
पहले
हम
इस
डोर
टू
डोर
का
पहला
चरण
शुरू
कर
देंगे.
तीन
लाख
घरों
तक
जो
हमारे
कार्यकर्ता
पहुंचे
है
उनमें
90
फीसदी
लोगों
का
मानना
है
कि
केजरीवाल
जी
की
गिरफ्तारी
गलत
है.

और
क्या
बोले
गोपाल
राय?

उन्होंने
दावा
किया
कि
लोकसभा
चुनाव
में
लोग
निर्णय
ले
रहे
हैं
कि
वो
केजरीवाल
जी
के
लिए
वोट
करेंगे.
गिरफ्तारी
से
पहले
और
बाद
में
काफी
गुणात्मक
बदलाव
देखा
जा
रहा
है.
डोर
टू
डोर
अभियान
में
जो
निकल
कर

रहा
है.
जो
वोटर्स
विधानसभा
में
हमें
वोट
करते
थे,
लोकसभा
में
बीजेपी
को
करते
थे
उसमें
एक
गुस्सा
नजर

रहा
है.
ये
फैक्टर
जो
उभरकर

रहे
हैं
मुझे
लगता
है
कि
चुनाव
में
ये
अहम
होगा.