चुनाव से पहले अवैध शराब पर बड़ा एक्शन, 98 करोड़ की बीयर जब्त, 3 करोड़ ज्यादा कैश बरामद

चुनाव से पहले अवैध शराब पर बड़ा एक्शन, 98 करोड़ की बीयर जब्त, 3 करोड़ ज्यादा कैश बरामद
चुनाव से पहले अवैध शराब पर बड़ा एक्शन, 98 करोड़ की बीयर जब्त, 3 करोड़ ज्यादा कैश बरामद


एक्साइज
डिपार्टमेंट
ने
अवैध
शराब
पर
की
बड़ी
कार्रवाई.

लोकसभा
चुनाव
को
लेकर
अवैध
शराब
पर
प्रशासन
ने
कार्रवाई
तेज
कर
दी
है.
चुनाव
आयोग
(ईसी)
ने
गुरुवार
को
कहा
कि
लोकसभा
चुनाव
से
पहले,
केरल
एक्साइज
डिपार्टमेंट
ने
मैसूरु
ग्रामीण
जिले
के
चामराजनगर
लोकसभा
क्षेत्र
से
98.52
करोड़
रुपये
की
शराब
जब्त
की
है.
आयकर
(आईटी)
विभाग
और
स्टेटिक
सर्विलांस
टीम
(एसएसटी)
ने
3.53
करोड़
रुपए
कैश
भी
जब्त
किए
हैं.

EC
के
मुताबिक,
चामराजनगर
से
98.52
करोड़
रुपए
की
1.22
करोड़
लीटर
बीयर
जब्त
की
गई.
आयोग
ने
कहा
कि
आयकर
विभाग
ने
बेंगलुरु
उत्तर
संसदीय
क्षेत्र
से
2.20
करोड़
रुपए
जब्त
किए.

दो
चरणों
में
होंगे
लोकसभा
चुनाव

एसएसटी
ने
कलबुर्गी
जिले
के
गुलबर्गा
निर्वाचन
क्षेत्र
में
चेकिंग
के
दौरान
35
लाख
रुपए
और
उडुपी-चिक्कमगलुरु
निर्वाचन
क्षेत्र
में
45
लाख
रुपए
कैश
जब्त
किए
गए.
बता
दें
कि
कर्नाटक
में
दो
चरणों
में
26
अप्रैल
और
7
मई
को
लोकसभा
चुनाव
होंगे.