

कोर्ट
परिसर
में
आत्महत्या
की
कोशिश
Image
Credit
source:
File
photo
बेंगलुरु
में
एक
हैरान
करने
वाला
मामला
सामने
आया.
यहां
कर्नाटक
हाई
कोर्ट
परिसर
में
एक
शख्स
ने
आत्महत्या
करने
की
कोशिश
की.
शख्स
ने
एक
छोटे
से
चाकू
से
अपना
गला
रेतकर
जान
देने
की
कोशिश
की.
इसके
बाद
पुलिस
उसे
आनन
फानन
में
इलाज
के
लिए
बॉरिंग
हॉस्पिटल
ले
गई
जहां
उसका
इलाज
किया
जा
रहा
है.
बताया
जा
रहा
है
उसके
गले
की
कई
नसें
कट
गई
है
जिसके
बाद
उसकी
स्थिति
गभीर
है.
डॉक्टर
ऑपरेशन
कर
उसकी
जान
बचाने
की
कोशिश
कर
रहे
हैं.
कोर्ट
में
आत्महत्या
करने
की
कोशिश
करने
वाले
शख्स
की
पहचान
चिन्नम
श्रीनिवास
के
रूप
में
हुई
है.
वह
मूल
रूप
से
मैसूर
के
विजयनगर
का
रहने
वाला
है.
बताया
जा
रहा
है
वह
अपनी
पत्नी
के
साथ
हाईकोर्ट
में
सीजे
से
शिकायत
करने
पहुंचा
था.
इस
दौरान
वह
ऑपरेशन
थियेटर
में
इस्तेमाल
होने
वाला
चाकू
भी
साथ
लेकर
आया
था.
शिकायत
की
कॉपी
देकर
आत्महत्या
करने
की
कोशिश
बताया
जा
रहा
है
कि
श्रीनिवास
चिन्नम
ने
धोखाधड़ी
का
मामला
मैसूर
के
विजयनगर
पुलिस
स्टेशन
में
दर्ज
कराया
था.
उसके
मामले
को
कोर्ट
ने
खारिज
कर
दिया
था.
इस
संबंध
में
वह
चीफ
जस्टिस
से
शिकायत
करने
आया
था.
यहां
पहुंचने
के
बाद
उसने
कोर्ट
हॉल
में
स्टाफ
को
शिकायत
की
कॉपी
देकर
आत्महत्या
करने
की
कोशिश
की.
पुलिस
श्रीनिवास
चिन्नम
की
शिकायत
के
बारे
में
जानकारी
जुटा
रही
है.
ये
भी
पढ़ें
अपार्टमेंट
बनाने
को
लेकर
हुआ
था
विवाद
बताया
जा
रहा
है
कि
किसी
व्यक्ति
के
साथ
अपार्टमेंट
बनाने
को
लेकर
उसका
समझौता
हुआ
था.
लेकिन
बाद
में
पैसे
को
लेकर
विवाद
हो
गया.
2021
में
श्रीनिवास
चिन्नम
ने
इस
मामले
में
मैसूर
के
विजयनगर
पुलिस
स्टेशन
में
मामला
दर्ज
कराया.
तब
उसने
धोखाधड़ी
के
साथ
घर
में
घुसकर
जान
से
मारने
की
धमकी
देने
भी
आरोप
लगाया
था.
इस
मामले
को
हाइकोर्ट
ने
पिछले
साल
सिविल
का
मामला
होने
की
बात
कह
कर
इसे
रद्द
कर
दिया
था
और
मामले
को
सिविल
कोर्ट
में
निपटाने
का
निर्देश
दिया
था.
मामला
2
जून,
2023
को
खारिज
किया
गया
था.
इसके
9
महीने
बाद
आत्महत्या
की
कोशिश
के
मकसद
को
लेकर
पुलिस
जांच
कर
रही
है.