कौन हैं बलिया से BJP उम्मीदवार नीरज शेखर, जिन्हें वीरेंद्र सिंह मस्त की जगह मिला टिकट

कौन हैं बलिया से BJP उम्मीदवार नीरज शेखर, जिन्हें वीरेंद्र सिंह मस्त की जगह मिला टिकट
कौन हैं बलिया से BJP उम्मीदवार नीरज शेखर, जिन्हें वीरेंद्र सिंह मस्त की जगह मिला टिकट


पीएम
मोदी,
बीजेपी
के
बलिया
से
उम्मीदवार
नीरज
शेखर

आज
ही
बीजेपी
पार्टी
ने
उम्मीदवारों
के
नामों
की
10
वीं
लिस्ट
जारी
की
है.
जिसमें
9
उम्मीदवारों
के
नामों
का
ऐलान
किया
गया
है.
लिस्ट
में
उत्तर
प्रदेश
से
सात,
पश्चिम
बंगाल
के
आसनसोल
से
एक
और
चंडीगढ़
से
एक
प्रत्याशी
का
नाम
शामिल
हैं.

लिस्ट
में
मैनपुरी
से
जयवीर
सिंह,
बलिया
से
नीरज
शेखर,
मछली
शहर
से
बीपी
सरोज,
गाजीपुर
से
पारस
नाथ
राय,
कौशांबी
से
विनोद
सोनकर,
फूलपुर
से
प्रवीण
पटेल
और
इलाहाबाद
से
नीरज
त्रिपाठी
पर
भरोसा
जताया
है.
आईये
जानते
हैं
कौन
हैं
नीरज
शेखर
जिन
को
पार्टी
ने
यूपी
के
बलिया
से
टिकट
दिया
है.

कौन
हैं
नीरज
शेखर

बीजेपी
ने
बलिया
से
72
साल
के
नीरज
शेखर
को
प्रत्याशी
घोषित
किया
है.
नीरज
शेखर
पूर्व
प्रधानमंत्री
स्व.
चंद्रशेखर
के
छोटे
बेटे
हैं.
नीरज
शेखर
दिल्ली
विश्वविद्यालय
से
ग्रेजुएशन
की
डिग्री
हासिल
की
थी.
नीरज
शेखर
के
चुनावी
सफर
पर
नजर
डालें
तो
साल
2007
में
चंद्रशेखर
के
निधन
के
बाद
खाली
हुई
सीट
पर
उप
चुनाव
हुए,
जिसमें
नीरज
शेखर
ने
समाजवादी
पार्टी
से
चुनाव
लड़ा
था
और
जीत
कर
पहली
बार
सांसद
बनें.

ये
भी
पढ़ें

नीरज
शेखर
का
सियासी
सफर

उसके
बाद
साल
2009
में
हुए
लोकसभा
आम
चुनाव
में
शेखर
एक
बार
फिर
समाजवादी
पार्टी
से
चुनाव
लड़े
और
चुनाव
जीतकर
दूसरी
बार
सांसद
बनें.
2014
के
चुनाव
में
भी
शेखर
ने
समाजवादी
पार्टी
से
ही
चुनाव
लड़ा
था
लेकिन
इस
बार
उन्हें
बीजेपी
के
प्रत्याशी
भरत
सिंह
से
हार
का
मुंह
देखना
पड़ा
था.
2014
में
हार
के
बाद
समाजवादी
पार्टी
ने
उन्हें
राज्यसभा
से
सांसद
बनाया.

सपा
छोड़
बीजेपी
ज्वाइन
की

2019
के
लोकसभा
चुनाव
में
समाजवादी
पार्टी
ने
नीरज
शेखर
पर
भरोसा
नहीं
जताया
और
उनका
टिकट
काट
दिया.
जिससे
शेखर
ने
नाराज
होकर
राज्यसभा
से
इस्तीफा
देकर
बीजेपी
ज्वाइन
कर
ली.
उसके
बाद
बीजेपी
ने
उन्हें
राज्यसभा
से
सांसद
बनाया
और
तब
से
लेकर
अभी
तक
नीरज
शेखर
बीजेपी
से
राज्यसभा
के
सांसद
हैं.
इस
बार
बीजेपी
ने
उन
पर
दांव
लगाया
है
और
बलिया
लोकसभा
से
प्रत्याशी
घोषित
किया
है.
देश
में
19
अप्रैल
से
लोकसभा
चुनाव
2024
के
मतदान
शुरू
होंगे
और
4
जून
को
वोटों
की
गिनती
की
जाएगी.