चुनावों के बीच बीजेपी दिखाएगी दमखम, 6 अप्रैल को जनता के बीच में मनाएगी स्थापना दिवस

चुनावों के बीच बीजेपी दिखाएगी दमखम, 6 अप्रैल को जनता के बीच में मनाएगी स्थापना दिवस
चुनावों के बीच बीजेपी दिखाएगी दमखम, 6 अप्रैल को जनता के बीच में मनाएगी स्थापना दिवस


बीजेपी
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
जेपी
नड्डा

लोकसभा
चुनाव
प्रचार
के
साथ-साथ
बीजेपी
अपने
स्थापना
दिवस
को
मनाने
में
भी
जुटी
हुई
है.
6
अप्रैल
को
स्थापना
दिवस
को
लेकर
बीजेपी
के
केंद्रीय
मुख्यालय
की
तरफ
से
प्रदेश
इकाइयों
को
पत्र
भेजा
गया.
पत्र
में
स्थापना
दिवस
के
दिन
किए
जाने
वाले
कार्यक्रमों
के
बारे
में
भी
बताया
गया
है.

पत्र
में
कहा
गया
है
कि
पूरा
देश
मोदीमय
हो
चुका
है
और
पीएम
मोदी
के
नेतृत्व
में
लगातार
तीसरी
बार
सरकार
बनाने
के
लिए
बीजेपी
कार्यकर्ताओं
और
देश
की
जनता
ने
मन
बना
लिया
है.
उसकी
वजह
है
कि
पीएम
मोदी
के
नेतृत्व
में
गरीब,
किसान,
अनुसूचित
जाति,
अनुसूचित
जनजाति,
पिछड़ा
वर्ग
के
कल्याण
के
लिए
अनेकों
काम
हुए
हैं,
साथ
ही
भारत
के
मान-सम्मान,
संस्कृति
एवं
विरासत
के
लिए
बहुत
काम
हुए
है.

प्रबुद्धजन
की
भागीदारी
सुनिश्चित
करने
के
निर्देश

बीजेपी
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
जेपी
नड्डा
के
निर्देश
पर
पार्टी
की
राज्य
इकाइयों
को
प्रदेश,
जिला,
मंडल
स्तर
पर
बीजेपी
के
स्थापना
दिवस
पर
कई
कार्यक्रम
आयोजित
करने
को
कहा
गया
है.
पार्टी
ने
कार्यक्रमों
में
सभी
जनप्रतिनिधि
एवं
पार्टी
के
पदाधिकारी
और
प्रबुद्धजन
की
भागीदारी
सुनिश्चित
करने
का
निर्देश
दिया
है.

ये
भी
पढ़ें


पत्र
की
कुछ
अहम
बातें-

1.
सभी
पार्टी
कार्यालयों
पर
पार्टी
का
ध्वज
फहराने
का
कार्यक्रम,
बीजेपी
कार्यालय
की
सजावट
तथा
मिष्ठान
एवं
फल
वितरण
का
निर्देश
दिया
गया
है.

2.
सभी
कार्यकर्ताओं
द्वारा
अपने
घर
पर
पार्टी
का
ध्वज
फहराना.

3.
पार्टी
के
वरिष्ठ
कार्यकर्ताओं
के
सम्मान
का
कार्यक्रम
करना

4.
बूथ
स्तर
पर
लाभार्थियों
से
विशेष
संपर्क
का
कार्यक्रम
और
मोदी
सरकार
की
उपलब्धियों
की
व्यापक
चर्चा

5.
प्रत्येक
विधानसभा
क्षेत्र
में
पार्टी
के
ध्वज
के
साथ
पदयात्रा
एवं
बाइक
रैली
का
आयोजन

6.
बीजेपी
के
इतिहास
एवं
विकास
की
चर्चा
और
मोदी
सरकार
की
उपलब्धियों
की
चर्चा
के
लिए
संगोष्ठी