

सुशील
कुमार
मोदी
Image
Credit
source:
twitter
बीजेपी
नेता
और
बिहार
के
पूर्व
डिप्टी
सीएम
सुशील
कुमार
मोदी
को
कैंसर
हुआ
है.
इस
बात
की
जानकारी
उन्होंने
खुद
दी
है.
उन्होंने
कहा
कि
पिछले
6
महीने
से
कैंसर
से
संघर्ष
कर
रहा
हूं.
अब
लगा
कि
लोगों
को
बताने
का
समय
आ
गया
है.
लोक
सभा
चुनाव
में
कुछ
कर
नहीं
पाऊंगा.
प्रधानमंत्री
को
सब
कुछ
बता
दिया
है.
देश,
बिहार
और
पार्टी
के
प्रति
सदा
आभारी
और
सदैव
समर्पित
रहूंगा.
पिछले
6
माह
से
कैंसर
से
संघर्ष
कर
रहा
हूँ
।
अब
लगा
कि
लोगों
को
बताने
का
समय
आ
गया
है
।
लोक
सभा
चुनाव
में
कुछ
कर
नहीं
पाऊँगा
।
PM
को
सब
कुछ
बता
दिया
है
।
देश,
बिहार
और
पार्टी
का
सदा
आभार
और
सदैव
समर्पित
|—
Sushil
Kumar
Modi
(मोदी
का
परिवार
)
(@SushilModi)
April
3,
2024
यह
खबर
अभी-अभी
ब्रेक
हुई
है.
इस
खबर
को
हम
अपडेट
कर
रहे
हैं.
हमारी
कोशिश
है
कि
आपके
पास
सबसे
पहले
जानकारी
पहुंचे.
इसलिए
आपसे
अनुरोध
है
कि
सभी
बड़े
अपडेट्स
जानने
के
लिए
इस
पेज
को
रीफ्रेश
कर
लें.
साथ
ही
हमारी
अन्य
स्टोरी
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें.