

राहुल
गांधी
और
CPI
की
उम्मीदवार
एनी
राजा
आज
कांग्रेस
के
सांसद
और
पूर्व
अध्यक्ष
राहुल
गांधी
केरल
के
वायनाड
सीट
पर
आगामी
लोकसभा
चुनाव
के
लिए
नामांकन
दर्ज
करने
वाले
हैं.
पिछले
लोकसभा
चुनाव
में
राहुल
गांधी
ने
वायनाड
से
बड़ी
संख्या
में
वोट
हासिल
कर
जीत
दर्ज
की
थी,
लेकिन
हाल
ही
में
मीडिया
से
हुई
बातचीत
में
CPI
की
उम्मीदवार
एनी
राजा
ने
खुलासा
करते
हुए
बताया
कि
राहुल
गांधी
को
पिछले
चुनाव
में
जीत
क्यों
मिली
थी.
लोकसभा
चुनाव
के
तैयारियों
के
माहौल
में
गर्मा-गर्मी
चल
रही
है.
कोई
प्रचार-प्रसार
करने
में
लगा
है
तो
कोई
अपने
कामों
को
सुधारने
में
लगा
है.
इसी
कड़ी
में
कांग्रेस
के
सांसद
राहुल
गांधी
भी
आज
यानी
3
अप्रैल
को
केरल
के
वायनाड
सीट
से
अपना
नामांकन
दाखिल
करने
वाले
हैं.
इस
चुनाव
में
उनका
सामना
मौजूदा
सांसद
बीजेपी
की
तरफ
से
प्रदेश
अध्यक्ष
के
सुरेंद्रन
और
सीपीआई
के
महासचिव
डी
राजा
की
पत्नी
एनी
राजा
से
होने
वाला
है.
बता
दें
कि
एनी
राजा
भी
आज
ही
अपना
नामांकन
दर्ज
करने
वाली
हैं.
सीपीआई
केरल
में
सत्तारूढ़
भारतीय
कम्युनिस्ट
पार्टी
(मार्क्सवादी)
के
नेतृत्व
वाले
वाम
लोकतांत्रिक
मोर्चे
की
भागीदार
है.
ये
भी
पढ़ें
राहुल
गांधी
के
पीएम
बनने
की
कही
गई
थी
बात
अपने
नामांकन
के
दाखिले
के
वक्त
मीडिया
से
हुई
बातचीत
के
दौरान
एनी
राजा
ने
चुनाव
की
बात
की
जिसमें
उनसे
राहुल
गांधी
के
नामांकन
के
बारे
में
सवाल
किया
गया,
जिस
पर
उन्होंने
कहा
कि
मुझे
इस
बात
की
चिंता
नहीं
है
कि
उनका
बहुमत
क्या
होगा
या
उनका
भाग्य
क्या
होगा,
हम
यहां
चुनाव
लड़ने
और
जीतने
आए
हैं.
फिलहाल
उन्होंने
जितने
लोगों
से
मुलाकात
की
है
उन
सभी
ने
उन्हें
ये
बताया
है
कि
उन्होंने
कभी
कांग्रेस
के
लिए
वोट
नहीं
किया
लेकिन,
साल
2019
में
हुए
लोकसभा
चुनाव
में
उन
लोगों
से
कहा
गया
था
कि
राहुल
गांधी
प्रधानमंत्री
बनेंगे,
जिसके
बाद
से
लोगों
ने
उनको
वोट
दिया.
साल
2019
के
चुनाव
में
राहुल
गांधी
को
वायनाड
से
5
लाख
वोट
के
अंतर
से
जीत
हासिल
हुई
थी.
#WATCH
|
Annie
Raja
says,
“You
can
see
the
LDF
workers
and
cadres,
and
the
general
public.
We
are
all
happy
that
today
is
a
very
important
day
of
the
election
–
filing
of
nomination.”On
Rahul
Gandhi,
she
says,
“I
as
a
Left
Front
candidate
am
contesting
here
to
win.
I
am
not
https://t.co/3Nfo5dVek1
pic.twitter.com/Z6TCtd6JjY—
ANI
(@ANI)
April
3,
2024
मौजूदा
सांसद
से
काफी
निराश
हैं
लोग
राहुल
गांधी
के
साथ
चुनाव
में
आमने-सामने
की
बात
पर
उन्होंने
कहा
कि
हमें
इस
बात
की
चिंता
बिल्कुल
नहीं
हैं
कि
उनका
बहुमत
क्या
होगा
या
उनका
भाग्य
क्या
होगा.
मैं
यहां
यह
जांचने
के
लिए
नहीं
हूं
कि
राहुल
गांधी
डरे
हुए
हैं
या
यूडीएफ
डरे
हुए
हैं,
मैं
यहां
पर
इसलिए
मौजूद
हूं
क्योंकि
मैं
जानना
चाहती
हूं
कि
लोग
हम
लोगों
के
पास
जाए
और
समझे
कि
वो
हम
से
क्या
उम्मीद
करते
हैं.
हम
यह
काम
महीने
भर
से
कर
रहे
हैं
और
इतने
दिनों
में
हमें
ये
पता
लगे
है
कि
अभी
के
समय
में
मौजूदा
सांसद
से
काफी
निराश
हैं
क्योंकि
उन्हें
कई
तरह
की
परेशानियों
से
गुजरना
पड़
रहा
है.
इन
परेशानियों
में
ह्यूमन-
एनिमल
कॉन्फ्लिक्ट,
रात
में
यात्रा
के
दौरान
कर्फ्यू
और
अन्य
हैं.
आखिर
में
उन्होंने
कहा
कि
लोगों
से
बातचीत
में
उन्हें
ये
पता
लगा
है
कि
मौजूदा
सांसद
ने
लोगों
को
हल्के
में
ले
लिया
है.
अपने
नामांकन
के
बारे
में
बात
करते
हुए
कहा
कि
आप
सभी
लेफ्ट
डेमोक्रेटिक
फ्रंट
के
कार्यकर्ताओं
और
कैडरों
के
साथ
आम
नागरिकों
को
भी
देख
सकते
हैं,
आज
का
दिन
हम
सभी
के
लिए
बेहद
खास
है
हम
सभी
खुश
हैं.
नामांकन
दाखिल
करना
चुनाव
का
एक
बहुत
ही
महत्वपूर्ण
दिन
है.
उन्होंने
कहा
कि
लेफ्ट
डेमोक्रेटिक
फ्रंट
के
उम्मीदवार
के
तौर
पर
चुनाव
जीतने
के
लिए
लड़
रही
हूं.
हमारा
विश्वास
लोगों
और
उनके
रिएक्शन
पर
है
क्योंकि
हम
उन्हे
बता
रहे
हैं
कि
हमारी
राजनीति
क्या
है
और
सभी
राष्ट्रीय
मुद्दों
पर
हमारी
स्थिति
क्या
है.
हमें
चुनाव
लड़ने
और
जीत
हासिल
करने
पर
पूरा
भरोसा
है.