दिल्ली शराब घोटाला मामले में 17वीं गिरफ्तारी, ED ने चरणप्रीत सिंह को किया अरेस्ट

दिल्ली शराब घोटाला मामले में 17वीं गिरफ्तारी, ED ने चरणप्रीत सिंह को किया अरेस्ट
दिल्ली शराब घोटाला मामले में 17वीं गिरफ्तारी, ED ने चरणप्रीत सिंह को किया अरेस्ट


दिल्ली
शराब
घोटाला
मामले
में
ईडी
ने
17वीं
गिरफ्तारी
की
है

दिल्ली
शराब
घोटाला
मामले
में
मनी
लॉन्ड्रिंग
के
आरोपों
की
जांच
कर
रही
ईडी
ने
चरणप्रीत
सिंह
के
रूप
में
17वीं
गिरफ्तारी
की
है.
चरणप्रीत
सिंह
ने
जून
2022
से
लेकर
मार्च
2022
तक
आम
आदमी
पार्टी
के
गोवा
चुनाव
कैंपेन
में
हिस्सा
लिया
था.
चरणप्रीत
को
फरवरी
2022
में
आम
आदमी
पार्टी
से
सैलरी
मिली
थी.

जानकारी
के
मुताबिक,
चरणप्रीत
सिंह
को
दिल्ली
सरकार
में
पीआर
के
रूप
में
काम
करने
के
लिए
डब्लूआईजेडएसपीके
कम्युनिकेशन
से
55
हजार
रुपए
मिले
थे.
ये
कंपनी
दिल्ली
सरकार
के
सूचना
और
प्रसारण
विभाग
से
जुड़ी
हुई
थी.
माना
जा
रहा
है
कि
चरणप्रीत
विजय
नायर
समेत
आम
आदमी
पार्टी
के
कई
नेताओं
से
भी
जुड़ा
हुआ
था.
मई
2023
में
सीबीआई
ने
इसको
भी
गिरफ्तार
किया
था.

कोर्ट
ने
18
अप्रैल
तक
ईडी
की
हिरासत
में
भेजा

चरणप्रीत
सिंह
को
गिरफ्तार
करने
के
बाद
ईडी
उसे
कोर्ट
में
पेश
किया
जहां
से
उसे
18
अप्रैल
तक
ईडी
की
रिमांड
पर
भेज
दिया
गया
है.
अब
ईडी
चरणप्रीत
सिंह
से
शराब
घोटाला
मामले
में
पूछताछ
करेगी.
इस
मामले
में
दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
समेत
अब
तक
कई
हाई
प्रोफाइल
गिरफ्तारियां
हो
चुकी
हैं.
केजरीवाल
के
साथ-साथ
दिल्ली
के
पूर्व
डिप्टी
सीएम
मनीष
सिसोदिया
भी
तिहाड़
जेल
में
बंद
हैं.

ये
भी
पढ़ें

सिसोदिया
के
खिलाफ
आरोपों
पर
24
को
सुनवाई

इस
मामले
में
आरोपित
दिल्ली
के
पूर्व
उप-मुख्यमंत्री
मनीष
सिसोदिया
के
आरोपों
से
संबंधित
मामले
में
राउज
एवेन्यू
कोर्ट
24
अप्रैल
को
सुनवाई
करेगा.
मामले
की
सुनवाई
के
दौरान
सिसोदिया
की
ओर
से
पेश
वकील
ने
कहा
कि
अभी
आरोपों
पर
सुनवाई
शुरू

कि
जाए
क्योंकि
इस
मामले
में
सीबीआई
ने
के
कविता
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है.

सिसोदिया
के
वकील
ने
यह
भी
कहा
कि
अरुण
पिल्लई
ने
दिल्ली
हाईकोर्ट
में
अर्जी
दायर
की
है.
एक
दो
दिन
में
सुनवाई
हो
सकती
है.
लिहाजा
हाईकोर्ट
के
आदेश
आने
के
बाद
चार्ज
पर
सुनवाई
शुरू
की
जाए.
वहीं,
मनीष
सिसोदिया
की
जमानत
की
अर्जी
पर
राउज
एवेन्यू
कोर्ट
20
अप्रैल
को
सुनवाई
करेगा.