

आतिशी
और
वीरेंद्र
सचदेवा
लोकसभा
चुनाव
से
पहले
दिल्ली
की
सियासत
गरमाई
हुई
है.
विपक्षी
नेताओं
पर
ईडी
की
कार्रवाई
को
लेकर
सूबे
की
आम
आदमी
पार्टी
और
बीजेपी
के
बीच
जमकर
आरोप
प्रत्यारोप
लगाए
जा
रहे
हैं.
बीते
दिन
ही
आप
नेता
और
दिल्ली
सरकार
की
मंत्री
ने
बीजेपी
पर
गंभीर
आरोप
लगाए
थे.
उन्होंने
कहा
था
कि
बीजेपी
की
तरफ
से
उन्हें
पार्टी
में
शामिल
होने
के
लिए
अप्रोच
किया
गया
था.
अब
इस
मामले
पर
बीजेपी
के
दिल्ली
इकाई
के
अध्यक्ष
वीरेंद्र
सचदेवा
ने
आप
नेता
आतिशी
पर
सबूत
देने
को
कहा
है.
उनका
कहना
है
कि
आतिशी
ने
जो
आरोप
बीजेपी
पर
लगाए
हैं
वो
उसका
सबूत
दें
नहीं
तो
कानूनी
कार्रवाई
के
लिए
तैयार
रहे.
वीरेंद्र
सचदेवा
ने
कहा
है
कि
आतिशी
को
सबूत
देने
के
लिए
कानूनी
नोटिस
दिया
है.
इस
बार
उन्हें
जवाब
देना
होगा
वो
भाग
नहीं
पाएंगी.
उन्होंने
कहा
कि
आतिशी
को
जवाब
देने
के
लिए
15
दिन
का
समय
दिया
गया
है.
ये
भी
पढ़ें
‘आतिशी
के
आरोप
बेबुनिया’
पत्रकारों
से
बात
करते
हुए
वीरेंद्र
सचदेवा
ने
कहा
कि
हमने
पहले
ही
कहा
था
कि
आतिशी
झूठ
बोल
रही
हैं
और
उनके
द्वारा
लगाए
गए
आरोप
बेबुनियाद
हैं
उनमें
कोई
सच्चाई
नहीं
है.
उन्होंने
कहा
कि
झूठ
बोलना
आम
आदमी
पार्टी
के
स्वभाव
में
है.
उन्होंने
कहा
कि
इस
बार
वो
भाग
नहीं
सकती.
#WATCH
|
Delhi
BJP
chief
Virendraa
Sachdeva
says,
“She
(Delhi
minister
and
AAP
leader
Atishi)
is
lying
and
her
allegations
are
baseless
and
it
is
in
AAP’s
nature
to
lie.
We
had
given
her
time
to
apologise,
but
she
didn’t
apologize.
So
we
have
sent
a
defamation
notice…”Delhi
https://t.co/3seCOu5bRQ
pic.twitter.com/NWucMKSuFk—
ANI
(@ANI)
April
3,
2024
‘ED,CBI,डिफेमेशन
के
पीछे
छिपकर
हमला
कर
रही
BJP’
वहीं
बीजेपी
के
लीगल
नोटिस
पर
आतिशी
ने
कहा
है
कि
बीजेपी
का
मकसद
तो
यही
है
कि
किसी
न
किसी
आरोप
में
आम
आदमी
पार्टी
के
नेताओं
को
फंसा
कर
जेल
भेज
दिया
जाए.
आप
नेता
ने
कहा
कि
इसका
जवाब
बीजेपी
ने
दे
ही
दिया
है.
आतिशी
ने
कहा
कि
बीजेपी
ऐसे
ही
ED
CBI
और
डिफेमेशन
के
पीछे
छिपकर
हमला
कर
रही
है.
उन्होंने
कहा
कि
मैंने
तो
कहा
है
कि
जिसने
मुझे
ऑर्पोच
किया
वो
मेरा
ही
करीबी
है.
आपको
बता
दें
कि
मंगलवार
को
आतिशी
ने
एक
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
में
बीजेपी
पर
आरोप
लगाते
हुए
कहा
था
कि
उनके
करीबियों
के
द्वारा
बीजेपी
की
तरफ
से
उन्हें
अप्रोच
किया
गया
है
और
उनसे
कहा
गया
है
कि
या
तो
बीजेपी
में
शामिल
हो
जाओ
या
फिर
1
महीने
के
अंदर
प्रवर्तन
निदेशालय
(ईडी)
उनके
घर
पर
रेड
करेगी
और
उन्हें
गिरफ्तार
कर
लिया
जाएगा.
मंत्री
ने
आरोप
लगाया
था
कि
बीजेपी
का
मकसद
आने
वाले
दिनों
में
उन्हें
आम
नेता
सौरभ
भारद्वाज,
राघव
चड्ढा
और
दुर्गेश
पाठक
को
गिरफ्तार
कराने
का
है.