

गौरव
वल्लभ
बीजेपी
में
शामिल
होगए
गौरव
वल्लभ
ने
कांग्रेस
अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन
खरगे
को
आज
सुबह
इस्तीफा
सौंप
दिया.
इस्तीफा
देते
वक्त
गौरव
वल्लभ
ने
कहा
कि
मैं
सनातन
विरोधी
नारे
नहीं
लगा
सकता.
जिस
के
बाद
अब
खबर
सामने
आई
है
कि
गौरव
वल्लभ
ने
बीजेपी
का
दामन
थाम
लिया
है.
साथ
ही
उन्होंने
इस्तीफा
देते
वक्त
सुबह
सोशल
मीडिया
पर
एक
पत्र
डाला
था,
जिस
पर
बात
करते
हुए
उन्होंने
कहा
कि
पत्र
में
मैंने
अपने
सारे
मुद्दे,
मन
की
बात
रख
दी.
गौरव
वल्लभ
ने
राम
मंदिर
पर
बोलते
हुए
कहा
कि
राम
मंदिर
उद्घाटन
में
कांग्रेस
ना
जाए
ये
मैं
स्वीकार
नहीं
कर
सकता.
इससे
पहले
भी
वल्लभ
ने
कहा
था
कि
सनातन
विरोधी
नारे
नहीं
लगा
सकता.
वल्लभ
ने
कहा
कि
मैंने
एक
पत्र
भी
सोशल
मीडिया
पर
डाला
और
अपनी
सारी
व्यथा
लिखी.
मेरा
दृष्टिकोण
हमेशा
से
रहा
है
कि
राम
मंदिर
बने
और
इसका
न्योता
भी
मिले
और
हम
जाए.
मुझे
लगता
है
कि
कांग्रेस
की
नीति
गलत
है.
#WATCH
|
Delhi:
Former
Congress
leader
Gourav
Vallabh
joins
BJP,
in
the
presence
of
BJP
General
Secretary
Vinod
Tawde.
pic.twitter.com/NAc0kX22vW—
ANI
(@ANI)
April
4,
2024
सनातन
पर
क्या
बोले
वल्लभ
साथ
ही
वल्लभ
ने
कहा
कि
कोई
सनातन
के
गाली
दे
तो
मैं
चुप
नहीं
रह
सकता.
कांग्रेस
पार्टी
के
नेता
ने
सनातन
धर्म
पर
प्रश्न
उठाए.
मैने
सारी
व्यथा
इस
चिट्ठी
में
लिखा
है.
सनातन
को
गाली
देने
पर
चुप्पी
साध
लेते
है.
देश
में
वेल्थ
क्रिएटर
गलत
नहीं
हो
सकता.
इससे
पहले
उन्होंने
कहा
था
कि
सनातन
विरोधी
नारे
नहीं
लगा
सकता.