
Ai
से
फ्रॉड
कर
उड़ाए
एक
लाख
रुपए
AI
तकनीक
वैसे
तो
बहुत
काम
की
है
लेकिन
फ्रॉड
करने
वालों
ने
इसको
भी
अपना
हथियार
बना
लिया
है.
कानपुर
में
एक
ऐसा
ही
अनोखा
मामला
सामने
आया
जहां
इंस्पेक्टर
बनकर
एक
व्यक्ति
ने
AI
का
इस्तेमाल
करके
एक
सब्जी
विक्रेता
के
एक
लाख
रुपए
उड़ा
दिए.
फ्रॉड
करने
वालों
ने
सब्जी
वाले
को
धमकी
देते
हुए
कहा
की
उनके
भतीजे
ने
रेप
किया
है
इसलिए
वह
पैसे
दे
दें
जिसपर
परिवार
डर
गई
थी.
कानपुर
के
पास
पनकी
के
रहने
वाले
दिनेश
सिंह
की
गुमटी
में
सब्जी
की
दुकान
है.
27
मार्च
को
उनके
पास
एक
फोन
आया.
फोन
करने
वाले
शख्स
ने
अपना
नाम
दरोगा
विजय
सिंह
बताया.
उसने
कहा
की
तुम्हारे
भतीजे
ने
4
लडकों
के
साथ
मिलकर
एक
लड़की
का
रेप
किया
है.
फोन
करने
वाले
शख्स
ने
कहा
की
अगर
भतीजे
को
छुड़वाना
चाहते
हो
तो
एक
लाख
रुपए
तुरंत
ट्रांसफर
कर
दो.
भतीजे
की
आवाज
में
मांगे
पैसे
कमाल
की
बात
ये
है
की
जब
दिनेश
ने
भतीजे
से
बात
कराने
को
बोला
तो
बिलकुल
भतीजे
की
आवाज
में
एक
लड़के
ने
रोते
हुए
कहा
की
चाचा
एक
लाख
रुपए
दे
दो.
भतीजे
की
आवाज
सुनकर
दिनेश
घबरा
गए
और
उन्होंने
40
हजार
रुपए
ट्रांसफर
कर
दिए.
दरोगा
बने
व्यक्ति
का
दुबारा
फोन
आया
और
उसने
एक
लड़की
की
तस्वीर
भेजते
हुए
कहा
की
जिस
लड़की
का
रेप
हुआ
है
उसकी
मौत
हो
गई
है
इसलिए
एक
लाख
रुपए
और
भेजो.
उड़ा
लिए
एक
लाख
रुपये
60
हजार
रुपए
और
भेजने
के
बाद
दिनेश
के
दोस्तों
को
शक
हुआ
तो
उन्होंने
अपने
भतीजे
से
वीडियो
कॉल
करने
को
कहा.
वीडियो
कॉल
पर
भतीजे
ने
बताया
की
उसके
साथ
कोई
घटना
नहीं
हुई
है
और
वो
तो
गुजरात
में
है.
इसके
बाद
दिनेश
को
पता
चला
की
उसके
साथ
AI
का
इस्तेमाल
करके
फ्रॉड
किया
गया
है
जिसकी
मदद
से
भतीजे
की
आवाज
निकाल
कर
एक
लाख
रुपए
उड़ा
दिए
गए.
पुलिस
ने
यह
मामला
साइबर
सेल
को
देने
के
बाद
अकाउंट
सीज
कर
दिया
है
और
मुकदमा
लिखा
जा
रहा
है.
पुलिस
का
कहना
है
की
इस
मामले
की
तह
तक
जाकर
गैंग
का
पर्दाफाश
किया
जाएगा.