

गुलाम
नबी
आजाद
डेमोक्रेटिक
प्रोग्रेसिव
आजाद
पार्टी
(डीपीएपी)
के
अध्यक्ष
गुलाम
नबी
आजाद
लोकसभा
चुनाव
लड़ेंगे.
इस
बात
की
घोषणा
उनकी
पार्टी
ने
की
है.
डेमोक्रेटिक
प्रोग्रेसिव
आजाद
पार्टी
से
मिली
जानकारी
के
मुताबिक
गुलाम
नबी
आजाद
अनंतनाग-राजौरी
सीट
से
चुनाव
लड़
सकते
हैं.
डेमोक्रेटिक
प्रोग्रेसिव
आजाद
पार्टी
के
नेता
ने
पार्टी
की
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
में
इस
बात
की
जानकारी
दी.
गुलाम
नबी
आजाद
ने
साल
2022
में
कांग्रेस
छोड़
दी
थी.
आजाद
ने
कांग्रेस
के
साथ
अपने
पांच
दशक
के
लंबे
रिश्ते
को
खत्म
करके
खुद
का
राजनीतिक
संगठन-डेमोक्रेटिक
प्रोग्रेसिव
आजाद
पार्टी
(DPAP)
का
गठन
किया
था.
गुलाम
नबी
आजाद
ने
2014
में
उधमपुर
निर्वाचन
निर्वाचन
क्षेत्र
से
चुनाव
लड़ा
था,
लोकिन
वो
बीजेपी
नेता
जितेंद्र
सिंह
से
हार
गए
थे,
जिसके
बाद
यह
उनका
पहला
लोकसभा
चुनाव
होगा.