कांग्रेस ने तमिलनाडु को धोखा दिया, MDMK ने लगाया आरोप, कच्चातिवू पर बंटा INDIA अलायंस

कांग्रेस ने तमिलनाडु को धोखा दिया, MDMK ने लगाया आरोप, कच्चातिवू पर बंटा INDIA अलायंस
कांग्रेस ने तमिलनाडु को धोखा दिया, MDMK ने लगाया आरोप, कच्चातिवू पर बंटा INDIA अलायंस


एमडीएमके
संस्थापक
वाइको

लोकसभा
चुनाव
में
कच्चातिवू
मुद्दा
सुर्खियों
में

गया
है.
इस
मुद्दे
पर
एमडीएमके
संस्थापक
वाइको
ने
कहा
कि
कांग्रेस
ने
उस
समय
हर
मोर्चे
पर
तमिलनाडु
को
धोखा
दिया.
बता
दें
कि
यह
मुद्दा
सुर्खियों
में
तब
आया
जब
कच्चातिवू
द्वीप
का
जिक्र
पीएम
मोदी
ने
अपने
एक
भाषण
के
दौरान
किया.
जिसके
बाद
से
ये
गुमनाम
टापू
चर्चा
में

गया
और
इस
पर
सियासत
होने
लगी.

ऐसा
माना
जा
रहा
है
कि
कच्चातिवू
द्वीप
मामले
को
उठाकर
बीजेपी
तमिलनाडू
के
वोटर्स
को
साधने
की
कोशिश
कर
रही
है.
क्योंकि
तमिलनाडू
समुद्री
राज्य
है
और
इसका
बार्डर
श्रीलंका
से
लगा
है.
यहां
राज्य
की
अर्थव्यवस्था
का
बड़ा
हिस्सा
मछली
पालन
से
जुड़ा
हुआ
है.

कांग्रेस
सरकारों
पर
निशाना

गौरतलब
है
कि
पिछले
कुछ
दिनों
से
बीजेपी
नेता
कच्चातिवु
द्वीप
को
श्रीलंका
को
सौंपे
जाने
के
मुद्दे
पर
नेहरू
और
इंदिरा
गांधी
के
नेतृत्व
वाली
पूर्ववर्ती
कांग्रेस
सरकारों
पर
निशाना
साध
रहे
हैं.
तमिलनाडु
और
पुडुचेरी
के
मछुआरों
की
केंद्र
सरकार
से
मांग
है
कि
श्रीलंकाई
सरकार
ने
कई
मछुआरों
को
समुद्री
सीमा
के
कारण
गिरफ्तार
कर
लिया
है.
उनकी
मांग
है
कि
जब
तक
इन
लोगों
को
रिहा
नहीं
किया
जाता,
तब
तक
वह
प्रदर्शन
करते
रहेंगे.
मछुआरा
महासंघ
ने
कहा
कि
श्रीलंका
की
नेवी
मछुआरों
को
बेवजह
तंग
करती
है.

इंडिया
गठबंधन
की
सहयोगी
पार्टी

बड़ी
बात
यह
है
कि
एमडीएमके
तमिलनाडु
में
इंडिया
गठबंधन
की
सहयोगी
पार्टी
है.
राज्य
में
कांग्रेस,
डीएमके
और
एमडीएमके
मिलकर
चुनाव
लड़
रही
है.
गठबंधन
के
सीट
शेयरिंग
में
एमडीएमके
को
तिरुचिरापल्ली
सीट
मिली
है.
वर्तमान
में
यहां
से
कांग्रेस
के
एस.
थिरूनावुक्कारासर
सांसद
हैं.
वहीं
इस
बार
एमडीएमके
ने
पार्टी
के
प्रधान
सचिव
और
वाइको
के
बेटे
दपरई
वाइको
को
तिरुचिरापल्ली
से
अपना
उम्मीदवार
बनाया
है.

कच्चातिवु
पर
अफवाह
फैला
रहे
पीएम
मोदी

कच्चातिवु
मुद्दे
पर
तमिलनाडु
के
मुख्यमंत्री
एम.के.
स्टालिन
ने
बुधवार
को
प्रधानमंत्री
मोदी
पर
सूचना
के
अधिकार
अधिनियम
(आरटीआई)
का
उपयोग
करके
अफवाहें
फैलाने
का
आरोप
लगाया.
डीएमके
प्रमुख
स्टालिन
ने
आरटीआई
को
लोगों
को
भ्रमित
करने
में
बीजेपी
का
नया
सहयोगी
करार
दिया.

कांग्रेस
और
डीएमके
को
जिम्मेदार

बता
दें
कि
तमिलनाडु
के
बीजेपी
अध्यक्ष
के.
अन्नामलाई
ने
विदेश
मंत्रालय
से
आरटीआई
के
जरिये
कच्चातिवु
को
लेकर
खुलासा
किया
है.
बीजेपी
इस
जानकारी
का
उपयोग
कर
श्रीलंका
को
द्वीप
देने
के
लिए
सीधे
तौर
पर
कांग्रेस
और
डीएमके
को
जिम्मेदार
ठहरा
रही
है.