प्रचंड गर्मी में बीतेगा लोकसभा चुनाव, वोटिंग के दौरान आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम?

प्रचंड गर्मी में बीतेगा लोकसभा चुनाव, वोटिंग के दौरान आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम?

देश
में
लोकसभा
चुनाव
2024
का
बिगुल
बज
चुका
है.
भारतीय
जनता
पार्टी,
कांग्रेस,
आरजेडी,
सपा
और
बीआरएस
समेत
कई
पार्टियों
ने
चुनावी
रैली
भी
शुरू
कर
दी
है.
चुनावी
शंखनाद
के
साथ
ही
देश
में
प्रचंड
गर्मी
की
भी
शुरुआत
हो
गई
है.
उत्तर
भारत
के
कई
राज्य
अभी
से
लू
के
चपेट
में

गए
हैं.
अप्रैल
के
शुरुआती
हफ्ते
में
ही
राष्ट्रीय
राजधानी
दिल्ली,
उत्तर
प्रदेश,
हरियाणा,
पंजाब,
बिहार
और
मध्य
प्रदेश
में
पारा
35
डिग्री
के
पार
जा
रहा
है.
ऐसे
में
माना
जा
रहा
है
कि
जब
लोकसभा
का
चुनाव
चल
रहे
होंगे
तब
इन
राज्यों
और
जिलों
में
प्रचंड
गर्मी
पड़
रही
होगी.
इसका
असर
चुनावी
रैली
और
वोटिंग
में
भी
पड़
सकता
है.
गर्मी
की
वजह
से
चुनावी
रैली
में
भीड़
कम
हो
सकती
है.
साथ
ही
दोपहर
के
समय
मतदाता
वोट
डालने
के
लिए
घर
से
बाहर
निकलने
में
कतरा
सकते
हैं.

देश
में
सात
चरणों
में
लोकसभा
का
चुनाव
है.
पहला
चरण
19
अप्रैल
से
है.
दूसरा
चरण
26
अप्रैल,
तीसरा
चरण
7
मई,
चौथा
चरण
13
मई,
पांचवां
चरण
20
मई,
छठा
चरण
25
मई
और
सातवां
चरण
1
जून
को
है.
4
जून
को
सभी
सातों
चरणों
के
परिणाम
घोषित
किए
जाएंगे.
ऐसे
में
साल
2024
की
पूरी
गर्मी
अप्रैल
से
लेकर
जून
तक
चुनावों
में
ही
गुजर
जाएगी.

प्रचंड
गर्मी
के
चलते
कम
हो
सकता
है
वोटिंग
परसेंटेज

इस
बीच,
भारतीय
मौसम
विज्ञान
विभाग
(IMD)
ने
सोमवार
को
चेतावनी
दी
कि
भारत
में
अप्रैल
से
जून
तक
सबसे
अधिक
प्रंचड
गर्मी
पड़ेगी.
इसी
दौरान
लोकसभा
का
चुनाव
भी
होना
है.
ऐसे
में
वोटिंग
परसेंटेज
और
रैलियों
में
उमड़ने
वाली
भीड़
को
लेकर
राजनीतिक
पार्टियों
में
अलग
संकट
बना
हुआ
है.
आईएमडी
ने
कहा
कि
अप्रैल
के
महीने
में
देश
के
अधिकांश
हिस्सों
में
अधिकतम
तापमान
सामान्य
से
अधिक
रहने
की
संभावना
है.

ये
भी
पढ़ें

उठाए
जा
रहे
आवश्यक
कदम

ऐसे
में
केंद्रीय
मंत्री
किरेन
रिजिजू
ने
कहा
कि
आने
वाले
दिनों
में
पड़ने
वाली
भीषण
गर्मी
को
देखते
हुए
चुनाव
अधिकारी
एहतियाती
कदम
उठाएंगे.
इसके
लिए
चुनाव
अधिकारियों
की
टीम
खास
काम
कर
रही
है.
मंत्री
ने
कहा
कि
इस
बार
को
लोकसभा
चुनाव
मौसम
को
देखते
हुए
काफी
चुनौतीपूर्ण
होने
वाला
है.
भारत
दुनिया
में
सबसे
अधिक
आबादी
वाले
देश
हैं.
इसलिए
खराब
मौसम
(हीटवेव)
को
देखते
हुए
चुनाव
की
पहले
से
तैयारी
करना
बेहद
आवश्यक
है.

एक
नजर
सातों
चरणों
के
चुनाव
और
मौसम
पर

19
अप्रैल
को
पहले
चरण
में
102
सीटों
के
लिए
वोट
डाले
जाएंगे.
इनमें
से
उत्तर
प्रदेश,
उत्तराखंड,
पश्चिम
बंगाल,
अरुणाचल
प्रदेश,
असम,
बिहार,
छत्तीसगढ़,
मध्य
प्रदेश,
महाराष्ट्र,
मणिपुर,
मेघालय,
मिजोरम,
नगालैंड,
राजस्थान,
सिक्किम,
तमिलनाडु,
त्रिपुरा,
अंडमान
निकोबार,
जम्मू
कश्मीर,
लक्षद्वीप
और
पुडुचेरी
में
चुनाव
होने
हैं.
मौसम
विभाग
के
अनुमान
के
अनुसार,
यूपी,
बिहार,
मध्य
प्रदेश,
छत्तीसगढ़
और
तमिलनाडु
में
19
अप्रैल
के
आसपास
अधिकतम
तापमान
40
डिग्री
के
पार
जाएगा.

दूसरे
चरण
में
चलेगी
भीषण
लू

26
अप्रैल
को
दूसरे
चरण
की
89
सीटों
पर
वोटिंग
होगी.
उत्तर
प्रदेश,
राजस्थान,
मध्य
प्रदेश,
महाराष्ट्र,
असम,
बिहार,
छत्तीसगढ़,
कर्नाटक,
केरल,
मणिपुर,
त्रिपुरा,
पश्चिम
बंगाल,
जम्मू
कश्मीर
की
कुल
89
सीटों
पर
मतदान
होना
है.
ऐसे
में
माना
जा
रहा
है
कि
इस
दौरान
भी
भयंकर
लू
चलेगी.
वोट
डालने
वाले
एरिया
लू
के
चलते
प्रभावित
हो
सकते
हैं.

गुजरात
और
कर्नाटक
में
रहेगी
भीषण
गर्मी

लोकसभा
चुनाव
का
तीसरा
चरण
7
मई
को
है.
तीसरे
चरण
में
12
राज्यों
की
94
सीटों
पर
वोट
डाले
जाएंगे.
इनमें
उत्तर
प्रदेश,
गुजरात,
छत्तीसगढ़,
असम,
बिहार,
गोवा,
कर्नाटक,
मध्य
प्रदेश,
महाराष्ट्र,
पश्चिम
बंगाल,
दादर
नागर
हवेली
और
दमन
दीव
है.
मौसम
विभाग
के
अनुमान
के
मुताबिक,
तीसरे
चरण
के
चुनाव
में
छत्तीसगढ़,
गुजरात
और
कर्नाटक
में
भीषण
गर्मी
रहेगी.

चौथे
चरण
में
42
डिग्री
के
आसपास
रह
सकता
है
तापमान

लोकसभा
चुनाव
का
चौथा
चरण
13
मई
को
है.
इस
चरण
में
96
सीटों
पर
वोट
डाले
जाएंगे.
इनमें
उत्तर
प्रदेश,
पश्चिम
बंगाल,
बिहार,
आंध्र
प्रदेश,
झारखंड,
मध्य
प्रदेश,
महाराष्ट्र,
ओडिशा,
तेलंगाना,
जम्मू-कश्मीर
है.
मौसम
विभाग
के
अनुमान
के
अनुसार,
जम्मू-कश्मीर
को
छोड़कर
बाकी
जगह
तापमान
में
बढोतरी
रहेगी.
यूपी
और
मध्य
प्रदेश
में
अधिकतम
तापमान
42
डिग्री
के
आसपास
रहेगा.

पाचंवें
चरण
में
इन
दो
जगहों
पर
अनुकूल
रहेगा
मौसम

20
मई
को
पांचवें
चरण
का
लोकसभा
चुनाव
है.
इस
दौरान
49
सीटों
पर
वोट
डाले
जाएंगे.
इनमें
उत्तर
प्रेदश,
पश्चिम
बंगाल,
छत्तीसगढ़,
झारखंड,
महाराष्ट्र,
ओडिशा,
जम्मू-कश्मीर,
लद्दाख
में
वोटिंग
है.
मौसम
विभाग
के
अनुमान
के
मुताबिक
छत्तीसगढ़,
यूपी
और
ओडिशा
में
सबसे
अधिक
तापमान
रहेगा.
वोट
वाले
एरिया
में
भयंकर
लू
चलेगी.
जम्मू-कश्मीर
और
लद्दाख
का
तापमान
सही
रहेगा.
यहां
वोटर
के
लिए
अनुकूल
मौसम
रहेगा.

घर
से
निकलते
समय
बरतें
सावधानी

लोकसभा
का
छठा
चरण
25
मई
को
है.
इस
दौरान
7
राज्यों
के
57
सीटों
पर
वोट
डाला
जाएगा.
इनमें
राष्ट्रीय
राजधानी
दिल्ली,
उत्तर
प्रदेश,
बिहार,
पश्चिम
बंगाल,
हरियाणा,
झारखंड
और
ओडिशा
हैं.
मौसम
विभाग
के
अनुमान
के
मुताबिक,
सभी
सातों
राज्यों
में
प्रचंड
गर्मी
रहने
वाली
है.
इस
दौरान
भयंकर
लू
चलेगी
लोगों
को
मतदान
के
लिए
घर
से
बाहर
निकलते
समय
सावधानी
बरतनी
की
जरूरत
रहेगी.

सातंवें
चरण
में
इन
जगहों
पर
चल
सकती
है
भीषण
लू

सातवां
चरण
01
जून
को
है.
8
राज्यों
की
57
सीटों
के
वोट
डाले
जाएंगे.
उत्तर
प्रदेश,
बिहार,
झारखंड,
ओडिशा,
हिमाचल
प्रदेश,
पंजाब,
पश्चिम
बंगाल,
चंडीगढ़
में
वोट
होने
हैं.
मौसम
विभाग
के
अनुमान
के
मुताबिक,
झारखंड,
ओडिशा
और
बिहार
में
प्रचंड
गर्मी
रहेगी.
कई
जगहों
पर
तेज
लू
भी
चल
सकती
है.

इस
बार
20
दिन
ज्यादा
चलेगी
लू

वहीं.
भारतीय
मौसम
विज्ञान
विभाग
(IMD)
के
महानिदेशक
मृत्युंजय
महापात्र
ने
बताया
कि
देश
के
अधिकांश
हिस्सों
में
अप्रैल
और
जून
के
बीच
अधिकतम
तापमान
सामान्य
से
अधिक
रहने
की
उम्मीद
है.
अनुमान
है
कि
राजस्थान,
मध्य
प्रदेश,
गुजरात,
उत्तर
प्रदेश,
छत्तीसगढ़,
आंध्र
प्रदेश,
तेलंगाना,
ओडिशा
में
अप्रैल,
मई
और
जून
में
भयंकर
लू
चलेगी.
आमतौर
पर
लू
8-10
दिनों
तक
चलती
है.
इस
बार
ऐसी
आशंका
है
कि
लू
सामान्य
से
अधिक
20
दिन
तक
चल
सकती
है.

राष्ट्रीय
आपदा
प्रबंधन
प्राधिकरण
(NDMA)
ने
चुनावों
से
पहले
हीटवेव
को
लेकर
एडवाइजरी
जारी
की
है.
एनडीएमए
ने
चुनाव
आयोग
से
राज्यों
और
केंद्रशासित
प्रदेशों
को
हीटवेव
की
घटनाओं
से
बचाव
के
लिए
मार्गदर्शन
करने
के
लिए
कहा
है.

दक्षिण
भारत
में
सबसे
अधिक
रहेगा
तापमान

मौसम
विभाग
ने
कहा
कि
जहां
तक
अप्रैल
का
सवाल
है,
देश
के
ज्यादतर
हिस्सों
में
अधिकतम
तापमान
सामान्य
से
ऊपर
रहने
की
संभावना
है.
दक्षिण
भारत
में
तापमान
सबसे
अधिक
रहेगा.
आईएमडी
ने
कहा
कि
अप्रैल
में
मध्य
भारत
के
कई
इलाकों
और
उत्तरी
मैदानी
इलाकों
और
दक्षिण
भारत
के
आसपास
के
इलाकों
में
सामान्य
से
अधिक
गर्मी
रह
सकती
है.

आईएमडी
ने
कहा
कि
अप्रैल
से
जून
के
बीच
भारत
के
दक्षिणी
हिस्से,
मध्य
भारत,
पूर्वी
भारत
और
उत्तर-पश्चिम
भारत
के
मैदानी
इलाकों
में
सामान्य
से
अधिक
गर्मी
रह
सकती
है.
मालूम
हो
कि
भारत
में
लोकसभा
चुनाव
19
अप्रैल
से
1
जून
के
बीच
सात
चरणों
में
चलेंगे.
इस
दौरान
ही
पूरे
देश
का
पारा
अधिकतम
होगा
और
लू
भी
चलेगी.