

संयुक्त
किसान
मोर्ची
की
मीटिंग
लोकसभा
चुनाव,
पार्टियों
की
पुरजोर
तैयारी
और
उनका
विरोध
करते
किसान.
कुछ
ऐसा
की
मंजर
चंडीगढ़
में
देखने
को
मिल
रहा
है.
बीजेपी
ने
चुनाव
के
लिए
अपने
उम्मीदवारों
की
की
सूची
जारी
कर
दी
हैं.
इधर
संयुक्त
किसान
मोर्चा
ने
देशभर
में
लोकसभा
चुनावों
में
भाजपा
के
प्रत्याशियों
का
विरोध
करने
का
ऐलान
किया
है.
चंडीगढ़
में
संयुक्त
किसान
मोर्चे
की
मीटिंग
हुई
जिसमें
ये
निर्णय
लिया
गया
है.
किसान
नेता
बलबीर
सिंह
रजेवाल
ने
कहा
कि
मोर्चा
ने
देशभर
में
भाजपा
प्रत्याशियों
का
विरोध
करने
का
निर्णय
लिया
है.
हालांकि,
विरोध
कैसे
किया
जाएगा
उसे
लेकर
एक
पांच
सदस्यीय
कमेटी
बनाई
गई
है.
कमेटी
ये
तय
करेगी
कि
आने
वाले
दिनों
में
कैसे
किसान
भाजपा
का
विरोध
देशभर
में
करेंगे.
उन्होंने
कहा
कि
अभी
जो
किसान
विरोध
कर
रहे
हैं
वो
अपने
आप
कर
रहे
हैं
और
ये
किसानों
का
गुस्सा
बीजेपी
के
प्रति
है.
9
अप्रैल
को
एसकेएम
की
तरफ
से
एक
मीटिंग
की
जाएगी.
इस
मीटिंग
में
ही
पूरी
भूमिका
बनाई
जाएगी.
बीजेपी
प्रत्याशी
हंस
राज
हंस
का
विरोध
वहीं
गुरुवार
को
किसानों
ने
फरीदकोट
में
बीजेपी
प्रत्याशी
और
पंजाबी
गायक
हंस
राज
हंस
का
भी
विरोध
किया.
राजेवाल
ने
कहा
कि
किसानों
की
एक
बड़ी
रैली
21
मई
को
लुधियाना
के
जगराओं
में
होगी.
इस
रैली
में
भाजपा
के
विरोध
का
आह्वान
किया
जाएगा.
किसान
लोगों
से
अपील
करेंगे
कि
आगामी
लोकसभा
चुनाव
में
वो
बीजेपी
को
वोट
न
दें.
लोगों
से
आह्वान
बीजेपी
को
न
दें
वोट
रजेवाल
ने
कहा
कि
मोर्चा
ने
किसानों
से
आह्वान
किया
है
कि
लोकसभा
चुनावों
में
भाजपा
को
हराने
के
लिए
किसी
भी
उम्मीदवार,
जो
भाजपा
प्रत्याशी
को
हराने
की
क्षमता
रखता
हो
उसे
वोट
दें.
उन्होंने
कहा
कि
मोर्चा
किसी
एक
राजनीतिक
दल
को
समर्थन
नहीं
करेगा.
माना
जा
है
कि
किसानों
की
इस
रैली
में
बड़ी
संख्या
में
किसान
हिस्सा
ले
सकते
हैं.
किसान
लोगों
को
ये
भी
बताएंगे
कि
क्यों
बीजेपी
को
वोट
नहीं
देना
है.
इसलिए
तैयारियां
भी
की
जा
रही
हैं.
मीटिंग
के
बाद
कई
अन्य
चीजों
पर
भी
निर्णय
लिया
जा
सकता
है.