मुख्यमंत्री
नवीन
पटनायक
ने
हादसे
पर
जताया
दुख.
ओडिशा
के
जाजपुर
जिले
में
एक
बस
के
फ्लाईओवर
से
गिर
जाने
से
कम
से
कम
पांच
लोगों
की
मौत
हो
गई
और
38
घायल
हो
गए.
जाजपुर
के
मुख्य
जिला
चिकित्सा
अधिकारी
ने
घायलों
की
संख्या
की
पुष्टि
की
और
कहा
कि
बस
के
चालक
की
हालत
गंभीर
है.
उन्होंने
बताया
कि
घायलों
को
कटक
के
एससीबी
मेडिकल
कॉलेज
और
जाजपुर
के
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
भेजा
गया
है.
दरअसल
ओडिशा
के
जाजपुर
जिले
में
बाराबती
के
पास
राष्ट्रीय
राजमार्ग-16
पर
सोमवार
को
लगभग
50
यात्रियों
को
ले
जा
रही
एक
बस
के
फ्लाईओवर
से
नीचे
गिर
गई.
इस
हादसे
में
कम
से
कम
पांच
लोगों
की
मौत
हो
गई
और
लगभग
38
अन्य
घायल
हो
गए.
ये
भी
पढ़ें
#WATCH
|
Odisha:
5
people
died
and
many
injured
after
a
bus
fell
from
flyover
in
Jajpur.
pic.twitter.com/4riCIzVrvY—
ANI
(@ANI)
April
15,
2024
कटक
से
दीघा
जा
रही
थी
बस
बताया
जा
रहा
है
कि
बस
कटक
से
पश्चिम
बंगाल
के
दीघा
जा
रही
थी,
तभी
यह
हादसा
हुआ.
वहीं
जाजपुर
के
मुख्य
जिला
चिकित्सा
अधिकारी
ने
कहा
कि
बस
के
चालक
की
हालत
गंभीर
है.
उन्होंने
कहा
कि
घायलों
का
कटक
के
एससीबी
मेडिकल
कॉलेज
और
जाजपुर
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
में
इलाज
चल
रहा
है.
#WATCH
|
Shibasish
Moharana,
CDMO,
Jajpur
says,
”
5
people
succumbed…38
injured
were
transferred
SCB
Medical
College,
Cuttack.
Out
of
38,
one
is
seriously
injured”
https://t.co/yL0Gkm1Y1n
pic.twitter.com/9Nfp8YTssk—
ANI
(@ANI)
April
15,
2024
शराब
पीकर
बस
चलाने
का
आरोप
स्थानीय
लोगों
ने
कहा
कि
हम
घटनास्थल
के
पास
में
बस
स्टैंड
पर
थे,
हमने
देखा
कि
बस
चालक
लापरवाही
और
बेतरतीब
ढंग
से
गाड़ी
चला
रहा
था.
लोगों
ने
कहा
कि
हमें
लगता
है
कि
चालक
ने
गाड़ी
चलाते
समय
शराब
पी
रखी
थी.
मुख्यमंत्री
नवीन
पटनायक
ने
जताया
दुख
फिलहाल
फायर
ब्रिगे़ड
और
स्थानीय
लोगों
द्वारा
दुर्घटनास्थल
पर
बचाव
अभियान
जारी
है.
वहीं
मुख्यमंत्री
नवीन
पटनायक
ने
मौतों
पर
दुख
व्यक्त
किया
और
दुर्घटना
में
मारे
गए
लोगों
के
परिवारों
के
लिए
3-3
लाख
रुपए
की
अनुग्रह
राशि
की
घोषणा
की.