ओडिशा के जाजपुर में बड़ा हादसा, फ्लाईओवर से बस गिरने से 5 की मौत, 38 घायल

ओडिशा के जाजपुर में बड़ा हादसा, फ्लाईओवर से बस गिरने से 5 की मौत, 38 घायल
ओडिशा के जाजपुर में बड़ा हादसा, फ्लाईओवर से बस गिरने से 5 की मौत, 38 घायल


मुख्यमंत्री
नवीन
पटनायक
ने
हादसे
पर
जताया
दुख.

ओडिशा
के
जाजपुर
जिले
में
एक
बस
के
फ्लाईओवर
से
गिर
जाने
से
कम
से
कम
पांच
लोगों
की
मौत
हो
गई
और
38
घायल
हो
गए.
जाजपुर
के
मुख्य
जिला
चिकित्सा
अधिकारी
ने
घायलों
की
संख्या
की
पुष्टि
की
और
कहा
कि
बस
के
चालक
की
हालत
गंभीर
है.
उन्होंने
बताया
कि
घायलों
को
कटक
के
एससीबी
मेडिकल
कॉलेज
और
जाजपुर
के
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
भेजा
गया
है.

दरअसल
ओडिशा
के
जाजपुर
जिले
में
बाराबती
के
पास
राष्ट्रीय
राजमार्ग-16
पर
सोमवार
को
लगभग
50
यात्रियों
को
ले
जा
रही
एक
बस
के
फ्लाईओवर
से
नीचे
गिर
गई.
इस
हादसे
में
कम
से
कम
पांच
लोगों
की
मौत
हो
गई
और
लगभग
38
अन्य
घायल
हो
गए.

ये
भी
पढ़ें

कटक
से
दीघा
जा
रही
थी
बस

बताया
जा
रहा
है
कि
बस
कटक
से
पश्चिम
बंगाल
के
दीघा
जा
रही
थी,
तभी
यह
हादसा
हुआ.
वहीं
जाजपुर
के
मुख्य
जिला
चिकित्सा
अधिकारी
ने
कहा
कि
बस
के
चालक
की
हालत
गंभीर
है.
उन्होंने
कहा
कि
घायलों
का
कटक
के
एससीबी
मेडिकल
कॉलेज
और
जाजपुर
सामुदायिक
स्वास्थ्य
केंद्र
में
इलाज
चल
रहा
है.

शराब
पीकर
बस
चलाने
का
आरोप

स्थानीय
लोगों
ने
कहा
कि
हम
घटनास्थल
के
पास
में
बस
स्टैंड
पर
थे,
हमने
देखा
कि
बस
चालक
लापरवाही
और
बेतरतीब
ढंग
से
गाड़ी
चला
रहा
था.
लोगों
ने
कहा
कि
हमें
लगता
है
कि
चालक
ने
गाड़ी
चलाते
समय
शराब
पी
रखी
थी.

मुख्यमंत्री
नवीन
पटनायक
ने
जताया
दुख

फिलहाल
फायर
ब्रिगे़ड
और
स्थानीय
लोगों
द्वारा
दुर्घटनास्थल
पर
बचाव
अभियान
जारी
है.
वहीं
मुख्यमंत्री
नवीन
पटनायक
ने
मौतों
पर
दुख
व्यक्त
किया
और
दुर्घटना
में
मारे
गए
लोगों
के
परिवारों
के
लिए
3-3
लाख
रुपए
की
अनुग्रह
राशि
की
घोषणा
की.