दो लाख 26 हजार में बिका एक अंडा, मस्जिद निर्माण के लिए विधवा ने दिया था दान

दो लाख 26 हजार में बिका एक अंडा, मस्जिद निर्माण के लिए विधवा ने दिया था दान
दो लाख 26 हजार में बिका एक अंडा, मस्जिद निर्माण के लिए विधवा ने दिया था दान


मस्जिद
निर्माण
के
लिए
दान(
सांकेतिक
तस्‍वीर)

बारामूला
जिले
के
सोपोर
के
मालपोरा
गांव
में
जैसे
ही
मस्जिद
के
निर्माण
के
लिए
के
निर्माण
को
पूरा
करने
के
लिए
दान
जुटाने
का
फैसला
किया
गया
था.
ऐसे
में
समिति
के
लोगों
ने
रमजान
में
लोगों
के
घर
घर
जाकर
चंदा
इकट्ठा
किया.
दान
में
निवासियों
ने
अपने
पास
से
थोड़ा
बहुत
देकर
अपना
सहयोग
जताया.
ऐसे
ही
एक
महिला
ने
निर्माण
में
सहयोग
करने
के
लिए
एक
अंडा
दान
में
दिया.
हालांकि
महिला
की
पहचान
मस्जिद
समिति
ने
स्वर्जनीक
नहीं
की
है.

मस्जिद
के
निर्माण
में
लकड़ी,
ईंटों,
सीमेंट
और
टिन
की
चादर
का
ही
इस्तेमाल
हो
सकता
था.
ऐसे
में
दान
में
मिले
अंडे
का
प्रयोग
करने
के
लिए
मस्जिद
समिति
के
पास
इसकी
बोली
करने
के
अलावा
कोई
चारा
नहीं
था.
हालांकि
हर
कोई
जानता
है
कि
एक
अंडे
की
कीमत
10
रुपये
से
अधिक
नहीं
होगी,
लेकिन
फिर
भी
समिति
ने
इसकी
नीलामी
की.


महिला
ने
दान
किया
अंडा

इलाके
के
निवासी
कानेसर
अहमद
ने
कहा
कि
जिस
ने
अंडा
दान
किया
वह
संभावित
तौर
पर
बहुत
गरीब
थी,
लेकिन
मस्जिद
के
निर्माण
में
सहयोग
देना
चाहती
थी.
ऐसे
में
महिला
ने
अंडा
दान
किया.
बताया
जा
रहा
हैं
कि
दान
देने
वाली
एक
विधवा
महिला
हैं
जो
अपने
बेटे
के
साथ
रहती
है.
कोनसर
के
अनुसार
मस्जिद
कमेटी
ने
यह
सोचकर
ईद
पर
अंडे
की
नीलामी
करने
का
फैसला
किया
कि
इसे
रमजान
के
चलते
उनको
लाभ
मिलेगा
और
ऐसा
ही
हुआ.


कितने
का
बिका
एक
अंडा?

बोली
के
पहले
ही
दिन
इस
अंडे
ने
1.48
लाख
रुपये
का
चंदा
जुटाया.
अंडा
60
से
अधिक
लोगों
द्वारा
खरीदा
गया
था
जिन्होंने
अपने
दान
का
भुगतान
किया
था]
लेकिन
अंडे
को
पुनः
बिक्री
के
लिए
वापस
कर
दिया
था.
आखिर
में
तीसरे
दिन
अंडे
से
2
लाख
26640
रुपये
का
दान
जमा
हुआ.
अंतिम
बोली
लगाने
वाले
युवक
ने
इसे
70,000
में
खरीदा.
सौदा
पक्का
करने
वाले
युवक
का
नाम
दानिश
अहमद
है.
दानिश
बारहवीं
कक्षा
का
छात्र
हैं
और
सोलर
इक्विपमेंट्स
के
पारिवारिक
व्यवसाय
के
साथ
जुड़ा
है.

दानिश
के
अनुसार
वह
कोई
अमीर
आदमी
नहीं
हैं
लेकिन
पवित्र
स्थान
के
प्रति
उनके
जुनून
और
भावना
की
वजह
से
उन्होंने
ये
किया.
मालपोरा
उत्तरी
कश्मीर
के
बारामुला
जिले
में
सोपोर
से
4
किमी
दूर
स्थित
है.