

राजस्थान
के
कोटपूतली
में
जनसभा
को
संबोधित
करते
पीएम
मोदी
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
राजस्थान
में
भी
अपने
चुनाव
प्रचार
का
आगाज
कर
दिया
है.
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
मंगलवार
को
राजस्थान
के
कोटपूतली
में
विजय
शंखनाद
रैली
को
संबोधित
किया.
इस
दौरान
पीएम
मोदी
ने
कांग्रेस
के
साथ-साथ
विपक्षी
दलों
पर
जमकर
हमला
बोला.
पीएम
मोदी
ने
कहा
कि
इस
बार
के
चुनाव
में
देश
की
सियासत
दो
खेमों
में
बंटी
नजर
आ
रही
है.
एक
तरफ
राष्ट्र
प्रथम
का
संकल्प
लेकर
चलने
वाली
बीजेपी
है
जबकि
दूसरी
तरफ
देश
को
लूटने
के
मौके
तलाशने
वाली
कांग्रेस
पार्टी
है.
हमने
10
साल
में
जो
कुछ
भी
किया
है
वो
तो
बस
ट्रेलर
है,
अभी
बहुत
कुछ
करना
है.
पीएम
मोदी
ने
कांग्रेस
पर
हमला
बोलते
हुए
कहा
कि
ये
लोग
जम्मू-कश्मीर
के
आर्टिकल
370
को
छून
से
भी
डरते
थे.
राम
मंदिर
के
नाम
पर
लोगों
को
डराते
थे
और
कहते
थे
कि
देश
जलने
लगेगा.
आज
370
भी
खत्म
हो
गया
और
राम
मंदिर
भी
बन
गया
है.
कांग्रेस
और
उसका
इंडी
गठबंधन,
देश
के
लिए
नहीं
बल्कि
अपने
स्वार्थ
के
लिए
चुनाव
लड़
रहा
है.
ये
पहला
ऐसा
चुनाव
है,
जिसमें
परिवारवादी
पार्टियां
अपने
परिवार
को
बचाने
के
लिए
रैली
कर
रही
हैं.
कांग्रेस
के
बड़े
नेता
खुद
चुनाव
लड़ने
पर
मौन:
PM
प्रधानमंत्री
ने
आगे
कहा,
देश
में
कुछ
लोग
धमकी
दे
रहे
हैं
कि
बीजेपी
जीती
तो
देश
में
आग
लग
जाएगी.
मोदी
10
साल
में
इनकी
लगाई
गई
आग
को
बुझा
रहा
है.
ये
पहला
ऐसा
चुनाव
है,
जिसमें
कांग्रेस
के
बड़े
नेता
खुद
के
चुनाव
जीतने
की
बात
पर
मौन
हैं.
ये
पहला
ऐसा
चुनाव
है,
जिसमें
सारे
भ्रष्टाचारी
मिलकर
भ्रष्टाचार
पर
कार्रवाई
रोकने
के
लिए
रैली
कर
रहे
हैं.
ये
भी
पढ़ें
गरीबी
को
लेकर
कांग्रेस
पर
बोला
हमला
विपक्ष
पर
हमला
बोलते
हुए
पीएम
ने
कहा
कि
कांग्रेस
के
लोगों
ने
अपने
खतरनाक
इरादे
जताना
शुरू
कर
दिए
हैं.
इसलिए
देश
को
बचाने
के
लिए
आपकी
आने
वाली
पीढ़ी
की
जिंदगी
के
सुख
और
समृद्धि
के
लिए
ये
चुनाव
बहुत
अहम
है.
कांग्रेस
की
वजह
से
आजादी
के
सात
दशक
बाद
भी
देश
में
गरीबी
रही.
‘भारत
की
पहचान
अब
हथियार
निर्यात
के
तौर
पर
बन
रही’
विरोधियों
पर
हमला
बोलते
हुए
पीएम
ने
कहा,
इनकी
वजह
से
भारत
को
नई
टेक्नोलॉजी,
रक्षा
सामान
के
लिए
दूसरे
देशों
की
ओर
देखना
पड़ता
था.
यही
कांग्रेस
कभी
हमारी
सेना
को
आत्मनिर्भर
नहीं
होने
दिया.
कांग्रेस
के
समय
में
भारत
की
पहचान
दुनिया
के
सबसे
बड़े
हथियार
आयात
करने
वाले
देश
की
थी.
आज
भाजपा
सरकार
के
समय
भारत
की
पहचान
हथियार
निर्यात
करने
वाले
देश
के
तौर
पर
बन
रही
है.
भारत
ने
कल
ही
रक्षा
निर्यात
में
नया
रिकॉर्ड
बनाया
है.
आजादी
के
बाद
पहली
बार
ऐसा
हुआ
है
जब
भारत
ने
21
हजार
करोड़
रुपए
का
रक्षा
सामान
निर्यात
किया
है.
भारत
आज
80
से
ज्यादा
देशों
को
मेड
इन
इंडिया
हथियार
बेचता
है.
इसलिए
मैं
फिर
कहूं,
नीय
सही
तो
नतीजे
सही.