5 पावर सेंटर, 5 लॉबी और खिचड़ीचोर को टिकट… संजय निरुपम का कांग्रेस पर हमला

5 पावर सेंटर, 5 लॉबी और खिचड़ीचोर को टिकट… संजय निरुपम का कांग्रेस पर हमला
5 पावर सेंटर, 5 लॉबी और खिचड़ीचोर को टिकट… संजय निरुपम का कांग्रेस पर हमला


संजय
निरुपम.

इस्तीफा
देने
के
बाद
कांग्रेस
से
6
साल
के
लिए
निकाले
गए
संजय
निरुपम
ने
जबरदस्त
हमला
बोला
है.
मुंबई
के
अंधेरी
स्थित
अपने
घर
पर
‘जय
श्रीराम’
के
उद्घोष
के
साथ
उन्होंने
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
की
शुरुआत
की.
इसके
बाद
उन्होंने
कहा,
हमारी
सीट
खिचड़ीचोर
को
दी
गई.
हमने
पहले
कहा
था
कि
हम
खिचड़ीचोर
का
प्रचार
नही
करेंगे.
बची
हुए
सेना
के
नेता
रामलीला
मैदान
में
गए
और
बीजेपी
को
भ्रष्ट
कहा.
मगर,
खुद
खिचड़ीचोर
को
उम्मीदवार
बनाते
हैं.

उन्होंने
आगे
कहा
कि
कांग्रेस
पार्टी
बिखरी
हुई
पार्टी
है.
5
पावर
सेंटर
हैं.
5
लॉबी
है,
जिसमें
एक
सोनिया
जी
की,
राहुल
की,
प्रियंका
की,
मल्लिकार्जुन
खड़गे
की
और
पांचवी
वेणुगोपाल
की
है.
सब
एक-दूसरे
से
टकराते
रहते
है.
ऐसे
में
मैं
अकेला
नहीं
हूं,
लाखों
लोग
हैं
जो
परेशान
रहते
हैं.

ये
भी
पढ़ें

ऐसा
आदमी
संगठन
में
बैठा
है
जो
हिंदी
बोलता
है
तो
समझ
नहीं
आती.
इंग्लिश
बोलता
है
तो
भी
समझ
नहीं
आती.
मलयालम
हमें
नहीं
आती.खरगे
के
आसपास
ऐसे
लोग
हैं
जो
राजनीति
से
कोसों
दूर
हैं
लेकिन
सब
पॉवर
सेंटर
बन
गए
हैं.