यूपी की किन 11 सीटों पर जीत रही है सपा, सर्वे में बीजेपी को 64 सीटें

यूपी की किन 11 सीटों पर जीत रही है सपा, सर्वे में बीजेपी को 64 सीटें
यूपी की किन 11 सीटों पर जीत रही है सपा, सर्वे में बीजेपी को 64 सीटें


मायावती,
अखिलेश
यादव
और
पीएम
मोदी.
(फाइल
फोटो)

लोकसभा
चुनाव
में
यूपी
में
जनता
किस
पर
भरोसा
जताएगी,
इसको
लेकर
TV9,
Peoples
Insight,
Polstrat
ने
सर्वे
किया
है.
ये
सर्वे
करीब
25
लाख
लोगों
का
सैंपल
साइज
है.
इसमें
एक
अप्रैल
से
13
अप्रैल
तक
सैंपल
लिए
गए.
यूपी
को
लेकर
ये
सर्वे
कहता
है
कि
बीजेपी
को
64
सीटें
मिल
सकती
हैं.
बात
करें
एनडीए
की
तो
ये
आंकड़ा
68
पहुंचेगा.
उधर,
समाजवादी
पार्टी
11
सीटों
पर
जीत
दर्ज
कर
सकती
है.

सर्वे
बताता
है
कि
कांग्रेस
रायबरेली
सीट
पर
जीत
दर्ज
कर
सकती
है.
इसके
साथ
ही
आरएलडी
दो
और
एडीएएल
(एस)
भी
दो
सीटों
पर
जीत
दर्ज
कर
सकती
है.
ओम
प्रकाश
राजभर
को
बड़ा
झटका
लग
सकता
है.
उनके
खाते
में
एक
भी
सीट
नहीं
जाती
दिख
रही
है.
मेरठ
लोकसभा
सीट
से
बीजेपी
के
अरुण
गोविल,
मैनपुरी
से
सपा
प्रमुख
की
पत्नी
डिंपल
यादव,
पीलीभीत
से
बीजेपी
के
जितिन
प्रसाद,
लखीमपुर
खीरी
से
अजय
मिश्रा
टेनी
जीत
दर्ज
कर
सकते
हैं.

वोट
प्रतिशत
की
बात
करें
तो
ये
ओपिनियन
पोल
बताता
है
कि
एनडीए
को
47.62,
इंडिया
को
29.49,
बीएसपी
को
10.01
और
अन्य
को
12.88
फीसदी
वोट
मिल
सकते
हैं.


जानिए
कि
यूपी
की
किस
सीट
पर
कौन
जीत
सकता
है…

सहारनपुर-BJP
कैराना-SP
मुजफ्फरनगर-BJP
बिजनौर-RLD
नगीना–BJP
मुरादाबाद-BJP
रामपुर-BJP
संभल-BJP
अमरोहा-BJP
मेरठ-BJP
बागपत-RLD
गाज़ियाबाद-BJP
गौतम
बुद्ध
नगर–BJP
बुलंदशहर-BJP
अलीगढ़-BJP
हाथरस-BJP
मथुरा-BJP
आगरा-BJP
फतेहपुर
सीकरी-BJP
फिरोजाबाद-BJP
मैनपुरी-SP
एटा–BJP
बदायूं–BJP
आंवला-BJP
बरेली-BJP
पीलीभीत-BJP
शाहजहांपुर-BJP
खीरी-BJP
धौरहरा-BJP
सीतापुर-BJP
हरदोई-BJP
मिश्रिख-BJP
उन्नाव-BJP
मोहनलालगंज-BJP
लखनऊ-BJP
रायबरेली-CONGRESS
अमेठी-BJP
सुल्तानपुर-BJP
प्रतापगढ़-SP
फर्रुखाबाद-BJP
इटावा-BJP
कन्नौज-BJP
कानपुर-BJP
अकबरपुर-BJP
जालौन
-BJP
झांसी-BJP
हमीरपुर-BJP
बांदा-BJP
फतेहपुर-BJP
कौशांबी-BJP
फूलपुर-BJP
इलाहाबाद-BJP
बाराबंकी-BJP
फैजाबाद-BJP
अंबेडकरनगर-SP
बहराइच-BJP
कैसरगंज-BJP
श्रावस्ती-BJP
गोंडा-BJP
डुमरियागंज-BJP
बस्ती-BJP
संतकबीरनगर-BJP
महाराजगंज-BJP
गोरखपुर-BJP
कुशीनगर-BJP
देवरिया-BJP
बांसगांव-BJP
लालगंज
-SP
आज़मगढ़-SP
घोसी-SP
सलेमपुर-BJP
बलिया-BJP
जौनपुर-SP
मछलीशहर-SP
गाजीपुर-SP
चंदौली-BJP
वाराणसी-BJP
भदोही-BJP
मिर्जापुर-
ALAD(S.)
(अपना
दल
सोनोवाल)
राबर्ट्सगंज-
ALAD(S.)
(अपना
दल
सोनोवाल)