

प्रतीकात्मक
तस्वीर.
सुप्रीम
कोर्ट
में
उत्तर
प्रदेश
के
एडिशनल
एडवोकेट
जनरल
(AAG)
अर्धेंदुमौली
कुमार
प्रसाद
ने
मंगलवार
को
अपने
पद
से
इस्तीफा
दे
दिया
है.
उन्होंने
अपने
इस्तीफे
में
यूपी
सरकार
के
प्रमुख
सचिव
(कानून)
और
कानूनी
सलाहकार
को
भेज
दिया
है.
प्रसाद
ने
अपने
इस्तीफे
का
कारण
व्यक्तिगत
बताया
है.
इसके
साथ-साथ
राज्य
सरकार
की
सेवा
करने
के
लिए
मिले
अवसर
के
लिए
आभार
व्यक्त
किया
है.
उन्होंने
कहा
कि
कोर्ट
में
राज्य
सरकार
का
बचाव
करना
उनके
लिए
सम्मान
की
बात
है.
यह
मेरे
लिए
सीखने
की
एक
बड़ी
प्रक्रिया
रही
है.
हालांकि,
व्यक्तिगत
कारणों
की
वजह
से
अब
मैं
ऐसा
करने
में
असमर्थ
हूं
इसलिए
यूपी
के
अतिरिक्त
महाधिवक्ता
के
पद
से
इस्तीफा
देता
हूं.
नवंबर
2021
में
हुई
थी
नियुक्ति
बता
दें
कि
यूपी
की
योगी
सरकार
ने
नवंबर
2021
में
अर्धेंदुमौली
कुमार
प्रसाद
को
सुप्रीम
कोर्ट
में
राज्य
का
अतिरिक्त
महाधिवक्ता
नियुक्त
किया
था.
उनके
साथ-साथ
रवेंद्र
कुमार
और
अजय
अग्रवाल
को
भी
एएडी
के
रूप
में
नियुक्ति
दी
गई
थी.
प्रसाद
भारत
के
सुप्रीम
कोर्ट
में
एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड
(एओआर)
हैं
और
उन्होंने
नेशनल
ग्रीन
ट्रिब्यूनल
(एनजीटी)
में
स्थायी
वकील
के
रूप
में
कार्य
किया
है.
कई
मामलों
में
यूपी
सरकार
का
रखा
पक्ष
यूपी
का
अतिरिक्त
महाधिवक्ता
नियुक्त
होने
के
बाद
से
प्रसाद
ने
कई
मामलों
को
लेकर
सुप्रीम
कोर्ट
में
राज्य
सरकार
का
पक्ष
रखा
और
बचाव
भी
किया.
अब
उनके
इस्तीफे
के
बाद
योगी
सरकार
को
अतिरिक्त
महाधिवक्ता
के
लिए
किसी
नए
चेहरे
का
चयन
करना
होगा.
बता
दें
कि
किसी
भी
राज्य
के
अतिरिक्त
महाधिवक्ता
की
नियुक्ति
भारतीय
संविधान
के
अनुच्छेद
165
के
तहत
राज्य
के
राज्यपाल
द्वारा
की
जाती
है.
अब
देखना
होगा
कि
यूपी
की
योगी
आदित्यनाथ
सरकार
अर्धेंदुमौली
कुमार
प्रसाद
की
जगह
किसके
नाम
पर
मुहर
लगाती
है.