
नई
दिल्ली.
स्वाती
मालीवाल
केस
की
जांच
में
जुटी
पुलिस
टीम
हर
लिंक
को
जोड़ने
की
कोशिश
कर
रही
है.
दिल्ली
पुलिस
अब
बिभव
कुमार
को
मुंबई
लेकर
जा
रही
है.
दरअसल
पुलिस
के
मुताबिक,
बिभव
ने
मुंबई
में
फोन
को
फार्मेट
किया
था.
ऐसे
में
पुलिस
वहां
बिभव
के
फोन
से
मिटाए
गए
डेटा
को
रिर्टीव
(दोबारा
हासिल)
करने
के
साथ
ही
यह
भी
पता
लगाएगी
कि
मुंबई
में
वह
किन-किन
लोगों
से
मिले
और
उनसे
क्या-क्या
बात
हुई.
दिल्ली
पुलिस
इस
पूरे
मामले
को
बेहद
गंभीरता
से
ले
रही
है.
अब
तक
जांच
संभाल
रही
उत्तरी
जिले
की
एडिशनल
डीसीपी
अंजिता
चिपियला
को
ही
इस
केस
का
जांच
अधिकारी
(IO)
बनाया
गया
है.
एडिशनल
डीसीपी
ही
सोमवार
को
अपनी
टीम
के
साथ
बिभव
कुमार
को
लेकर
पहले
सीएम
आवास
लेकर
पहुंची
थीं
और
फिर
बिभव
के
घर
भी
गईं.
यह
भी
पढ़ें-
‘पर्सनल
वीडियो
भेजो,
लीक
करनी
है…’
स्वाति
मालिवाल
ने
बोला
‘केजरीवाल
कैबिनेट’
पर
हमला,
कहा-
पूरी
ट्रोल
आर्मी
एडीसीपी
अंजिता
के
अलावा
उनके
साथ
4
इंस्पेक्टर
रैंक
के
अधिकारी
इस
जांच
में
शामिल
हैं.
इसमें
सिविल
लाइन
थाने
के
एसएचओ
भी
शामिल
हैं,
जहां
केस
दर्ज
किया
गया
है.
इस
केस
में
रोजाना
हो
रही
तफ्तीश
की
रिपोर्ट
वरिष्ठ
अधिकारियों
को
दी
जा
रही
है.
बिभव
के
मोबाइल
से
बड़े
सुराग
की
उम्मीद
सूत्रों
के
मुताबिक,
पुलिस
टीम
सबसे
पहले
बिभव
के
मोबाइल
डेटा
को
रिट्रीव
करने
की
कोशिश
में
है.
पुलिस
को
उम्मीद
है
इससे
बड़ी
लीड
मिल
सकती
है.
सूत्रों
के
मुताबिक
पुलिस
ने
रविवार
शाम
को
DVR
जब्त
किया
था.
इसके
जरिये
उसकी
कोशिश
है
कि
वो
सीसीटीवी
के
ब्लैंक
पार्ट
को
निकाल
सके.
यह
भी
पढ़ें-
बाप
ने
तो
बहुत
की
बचाने
की
कोशिश,
पर
बेटे
ने
ही
फंसा
डाला…
पोर्शे
कांड
में
बड़ा
खुलासा,
पब
वाले
भी
हो
गए
गिरफ्तार
इससे
पहले
स्वाति
मालीवाल
के
साथ
मारपीट
मामले
में
दिल्ली
पुलिस
बिभव
को
लेकर
सोमवार
को
पहले
सीएम
आवास
पहुंची,
जहां
दिल्ली
पुलिस
ने
क्राइम
सीन
रीक्रीएट
किया.
दिल्ली
पुलिस
बिभव
को
लेकर
उस
ड्राइंग
रूम
में
भी
पहुंची
थी,
जहां
स्वाति
मालीवाल
ने
बिभव
पर
मारपीट
का
आरोप
लगाया
है.
सीएम
आवास
पर
सवा
घंटे
तक
क्राइम
सीन
किया
रीक्रिएट
दरअसल
दिल्ली
पुलिस
बिभव
से
तमाम
सवालों
के
जवाब
जानना
चाहती
है
कि
आखिर
13
तारीख
की
सुबह
क्या
हुआ
था.
तमाम
सवालों
के
जवाबों
को
दिल्ली
पुलिस
ने
बाकायदा
सिलसिलेवार
ढंग
से
नोट
किया,
उसकी
मैपिंग
की
और
उसकी
फोटोग्राफी
भी
की
और
करीब
सवा
घंटे
तक
पूरे
क्राइम
सीन
को
रीक्रिएट
किया.
दिल्ली
पुलिस
सूत्रों
के
मुताबिक,
अब
आरोपी
और
पीड़ित
दोनों
को
क्राइम
सीन
पर
ले
जाकर
क्राइम
सीन
रीक्रीएट
कराया
जा
चुका
है.
अब
इन
दोनों
द्वारा
बताए
गए
सीक्वेंस
ऑफ
इवेंट्स
को
एनालाइज
किया
जा
रहा
है.
पुलिस
यह
भी
जानने
की
कोशिश
कर
रही
है
कि
क्या
सीसीटीवी
से
छेड़छाड़
की
गई
है.
Tags:
Delhi
police,
Swati
Maliwal
FIRST
PUBLISHED
:
May
21,
2024,
12:32
IST